ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
दिनांक 19 नवम्बर 2025 अपराहन 01:00 बजे दिन बुधवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा “प्रधानमंत्री किसान राग्गान निधि” कार्यकम में किसानो की तरक्की एंव खुशहाली के लिये 21वी किस्त के तहत किसानो को रू0. 18 हजार करोड की सम्मान राशि का हस्तांतरण कार्यकम का कृषि उत्पादन मण्डी सगिति रूडकी मे लाईव प्रसारण किया गया है.
जिसे मा० प्रधानमन्त्री महोदय ने किसानो के साथ अपने विचार साझा किये इस अवसर पर स्थानीय कृषको एंव व्यापारियो के द्वारा प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा किसानो के हित से सम्बन्धित चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी।
इस मौके पर मंडी सचिव पंकज शाह सभी मंडी निरीक्षक और समस्त स्टाफ मौजूद रहे
