मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकउत्सव
दिनांक -22 .11 .25 (शनिवार) को मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में वार्षिकोत्सव “यूफोरिया ,सेलिब्रेटिंग लाइफ” का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत धुन के साथ की गई, जिसके लिए स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड बजाया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम तथा उपस्थित मुख्य अतिथि शेखर चंद्र सुयाल एस. पी. देहात, रुड़की और सम्मानित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, शाॅल तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत व सम्मान किया
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।यह वार्षिकोत्सव न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच बना बल्कि उनके भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुआ । स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम में क्लासिकल नृत्य, गुजराती नृत्य, पंजाबी नृत्य आदि पर प्रस्तुति दी। हिंदी नाटिका के माध्यम से समाज में बेटियों के स्थान को दर्शाया गया। डांस ड्रामा के माध्यम से जीवन के विभिन्न रंगो को दर्शाया गया। ऑपरेशन सिंदूर तथा जीवन के यथार्थ को दिखाया गया। डांस ड्रामा के सभी दृश्य इतने मनमोहक थे कि दर्शक भाव विभोर हो गए और उनकी तालियों से पूरा हॉल गूंज उठा।समापन पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सालाना समारोह छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही अहम होता है, क्योंकि वह उनके अंदर एक आत्मविश्वास को पैदा करता है तथा इसी के जरिए प्रत्येक बच्चे कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करते हैं। प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक सीमित नहीं है ।

विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना भी जरूरी है । इस अवसर पर उप प्राचार्य महोदय ब्रदर आनंद, सिस्टर जाॅस्फिन, सिस्टर अमली, समन्वयक दीपू थॉमस, समन्वयिका पूजा जोसेफ, सर जॉर्ज एम. ओ. तथा सभी अध्यापक व अध्यापिका गण उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
