विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का वेस्ट यू0पी0 के अमरोहा, हापुड़ मेरठ एवं बिजनौर में अलग-2 गाँवो में आधा दर्जन से अधिक निशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर
वेस्ट यू0पी0 के लोगों को सबसे बेहतर एवं सस्ती स्वास्थय सेवाऐ दे रहा है विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
विम्स में शुक्रवार 25 नवम्बर से कैन्सर एवं यूरोलॉजी की नियमित ओ0पी0डी0 करेगे देश के विख्यात चिकित्सक- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
विम्स में जनवरी प्रथम सप्ताह से ही न्यूरोसर्जरी एवं कैंसर सर्जरी प्रारम्भ हो जायेगी- डॉ0 एन0एस0 कालिया, वरिष्ठ/विख्यात चिकित्सक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विम्स हॉस्पिटल।
ग्रामीण अंचल में सस्ती एवं बेहतर स्वास्थय सेवाओ को घर-घर पहुंचाने के मिशन के साथ वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स ने आज अमरोहा के बावनखेडी, मेरठ के हसनपुर, हापुड के सबली, बिजनौर के नहटौर समेत आज एक साथ आधा दर्जन अलग-अलग स्थानो पर निशुल्क स्वास्थय/रक्तदान शिविरो का आयोजन किया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने ’’स्वस्थ भारत समृद्ध भारत’’ के सपने को साकार करने में विम्स की प्रभावी भूमिका की बात करते हुए वेस्ट यू0पी0 के लोगो विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाऐ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
आज अलग-2 जगह आयोजित आधादर्जन ’’स्वास्थय शिविरो का शुभारम्भ क्रमशः समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एन0एस0 कालिया, डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर डॉ0 ईकराम ईलाही, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 प्रियंका, डॉ0 स्मृति गुप्ता आदि ने किया।
बेस्ट यू0पी0 में चलाये जा रहे ’’निशुल्क चिकित्सा शिविरो’’ की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए0एस0 ठाकुर ने बताया कि विम्स कोविड की दूसरी लहर के बाद लगातार वेस्ट यू0पी0 के साठ से अधिक गाँवो में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। इसके अलावा शिविरो में चिन्हित आँख, कान, नाक गले, जर्नल सर्जरी एवं हडडियो से सम्बन्धित 400 से अधिक मरीजो की सर्जरी अबतक कर चुका है। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि जनवरी माह से ह्नदय रोगियो, कैंसर सर्जरी, डायलिसिस जैसी एडवान्स सुविधाओ के लिए अब मेरठ मुरादाबाद के लोगो को दिल्ली नहीं जाना पडेगा। यह समस्त सुविधाऐ बहुत ही कम दरों पर विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सी0ओ0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 शमशाद अली, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, मेडिकल इर्न्टन्स नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट आदि लोग उपस्थित रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख उत्तराखंड
