हरिद्वार। आज दिनाँक 26.11.2021 को युवा कल्याण खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों के समन्वय से जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 के दशम् दिवस अन्तर्गत् निर्धारित आयु वर्गों में बालक-बालिकाओं वर्ग की जूडो विधा (सीधा प्रवेश) प्रतियोगिता का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया, वहीं दूसरी ओर निर्धारित भार श्रेणियों में (बालिका-बालिका वर्गमें) बाक्सिंग खेल विधा (सीधा प्रवेश) का आयोजन एस0एम0 पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में किया गया। जिसमे श्री पी0के0 राय पुलिस अधीक्षक (यातायात/अपराध), हरिद्वार, डॉ0 विशाल गर्ग, अध्यक्ष जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ, श्री नवीन चौहान, सचिव जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ, श्री वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार द्वारा प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ किया गया एवं उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन अपने आर्शीवचनों द्वारा किया गया।
स्पोटर््स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में श्री वरूण बेलवाल, उपक्रीडाधिकारी, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी एवं श्री जितेन्द्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा विजित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल तथा नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयी।
वहीं दूसरी ओर एस0एम0 पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में आयोजित बाक्सिंग विधा प्रतियोगिता (सीधा प्रवेश) में प्रतियोगिता उपरान्त श्री पी0के0 राय पुलिस अधीक्षक (यातायात/अपराध), डॉ0 विशालगर्ग, अध्यक्ष जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ, श्री नवीन चौहान, सचिव जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ, हरिद्वार एवं श्री वरद जोशी, जिला युवाकल्याण एवंप्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार द्वारा विजित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल तथा नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री जितेन्द्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री संदीप खंकरियाल, प्रधानसहायक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, श्री चौधरी बालेश, जिला खेल समन्वयक (मा0), श्री अंजेश कुमार, जिला खेल समन्वयक (प्रा0), श्री अजय शर्मा, सहा0 अध्यापक, रा0इ0का0 गैण्डीखाता, श्री समीर खेल प्रशिक्षक एवं युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
………………………….