*लंढौरा नगर पंचायत में निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ नसीम अहमद ने प्रचार किया तेज*

लंढौरा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ नसीम अहमद सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं ।डॉक्टर नसीम अहमद पिछले चुनाव को बेहद कम अंतर से हार गए थे लेकिन चुनाव हारने के बाद भी डॉक्टर नसीम और उनकी टीम लगातार जनता के बीच में रहकर सभी के सुख-दुख में प्रमुखता से शामिल होती रहे । डॉ नसीम का कहना है कि कोरोना कल में जब एक लोग एक दूसरे से मिलना भी पसंद नहीं करते थे उसे समय हमने लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करने का काम किया शांति और विकास का पैगाम लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और हम वादा करते हैं कि आने वाले 5 साल जनता के होंगे जनता का शासन जनता के लिए रहेगा जिसका नतीजा यह रहा कि पिछले 5 साल में डॉक्टर नसीम ने अपनी मुहिम को जारी रखा और जनता के दिलों में जगह बनाने में वह कामयाब हुए।अब डॉक्टर नसीम अहमद लंढोरा नगर पंचायत के चुनाव में बेहद मजबूत प्रत्याशी साबित हो रहे हैं। उन्हें सभी वर्ग और जाति धर्म के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। डॉक्टर नसीम का समर्थन उनके बेहद नजदीकी दोस्त कस्बे के प्रमुख समाजसेवी हाजी सलीम काफी मजबूती के साथ दे रहे हैं ।हाजी सलीम का भी मकसद डॉक्टर नसीम अहमद को नगर पंचायत अध्यक्ष बनाना है इसीलिए उन्होंने 5 साल कस्बे के विकास से लेकर सभी के सुख-दुख में प्रमुखता से भागीदारी की जिसका नतीजा यह रहा कि आज डॉक्टर नसीम कस्बे के सभी लोगों के दिलों में काफी बेहतर जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि चुनाव का परिणाम कुछ भी हो लेकिन इतना जरूर है कि डॉक्टर नसीम आज बेहद मजबूत स्थिति में है डॉक्टर नसीम का दावा है कि उन्हें गरीबों मजदूर से लेकर सभी वर्ग और धर्म के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है लंढौरा कस्बे का विकास करना ही उनका मकसद है ।हाजी सलीम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कस्बे का विकास करना रहेगी। उन्होंने कहा कि लंढौरा नगर पंचायत का अध्यक्ष डॉ नसीम नहीं बल्कि कस्बे की जनता होगी जिसके सुझाव से नगर पंचायत में विकास कराया जाएगा ।कोई व्यक्ति परेशान नहीं होगा सभी को न्याय मिले और रोजगार मिले इसके प्रयास किए जाएंगे ।साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा जल भराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी ।उन्होंने कहा कि उनका कस्बा एक क्लीन टाउन ग्रीन टाउन और एक मॉडल के रूप में उत्तराखंड में स्थापित हो इसके लिए काफी प्रयास रहेंगे ।हाजी सलीम ने कहा कि उनका मकसद नगर पंचायत से पैसा कमाना नहीं बल्कि खिदमते खल्क करना है जिसे वह बखूबी अंजाम आज भी दे रहे हैं।जो आगे भी देते रहेंगे जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है आने वाले समय में लोग गैस सिलेंडर पर मोहर लगाकर डॉक्टर नसीम को सफल बनाएंगे यही अपील वह कस्बे के अवाम से कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम मिलकर लंढौरे कस्बे की एक नई ताबीर लिखेंगे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »