*लंढौरा नगर पंचायत चुनाव की कमांड अब भाजपा नेत्री रानी देवयानी ने संभाली, रानी का हुआ ढोल नगाड़ों पर जोरदार* *स्वागत,गुलशाना की जीत का किया दावा*

लंढौरा नगर पंचायत में चुनाव बड़े दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की धर्म पत्नी रानी देवयानी आज भूरा ठेकेदार की पुत्रवधू गुलशाना के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने पहुंची जहां ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान रानी देवयानी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि भूरा ठेकेदार एक बहुत अच्छे व्यक्ति हैं जो विकास को लेकर बेहद गंभीर रहेंगे।अगर लंढौरा नगर पंचायत में जनता ने गुलशाना को जिताया तो यहां विकास ही विकास नजर आएगा।उन्होंने कहा कि आज तक लंढौरा में विकास नहीं हुआ भूरा ठेकेदार एक समाजसेवी व्यक्ति हैं वह विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।रानी देवयानी ने कहा कि लंढौरा मेरा घर है वह यहां की बहु भी हैं पूरा लंढौरा उनका परिवार है मेरे पति कुंवर प्रणाम सिंह चैंपियन खानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रह चुके हैं मैं चार बार जिला पंचायत रह चुकी है हम दोनों ने खानपुर विधानसभा और लंढोरा कस्बे में जो विकास किया है वह आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं कर पाया इसलिए सभी लोग एकजुट होकर भूरा ठेकेदार की पुत्रवधू को ऐतिहासिक जीत दिलाएं। रानी ने कहा कि लंढौरा में बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल,लाइब्रेरी और अच्छे अस्पताल बनाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि चैंपियन को हमेशा क्षेत्र की जनता विकास पुरुष के नाम से जानती है अगर जनता मौका देगी तो उसी तर्ज पर लंढौरा का विकास कराया जायेगा।यह जनता के हाथ में है कि भूरा ठेकेदार को वह कितना समर्थन देती है।उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कहे लेकिन भूरा ठेकेदार की पुत्रवधू भाजपा की समर्थित प्रत्याशी हैं देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है जहां से सभी योजनाओं को लंढौरा में लाया जायेगा।जिनका लाभ आम आदमी तक पहुंचेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह लंढौरा की हिन्दू मुस्लिम जनता से अपील करने आई है कि इस बार गुलशाना को ऐतिहासिक जीत दिलाएं ताकि कस्बे में विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें।इस मौके पर भूरा ठेकेदार ने कहा कि वह लंढौरा की समस्याओं को बखूबी जानते हैं वह सभी के सुख दुख में प्रमुखता से शामिल रहते हैं अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद और दुआएं मिली तो लंढौरा एक मॉडल कस्बे के रूप में स्थापित किया जायेगा।कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद मोहम्मद कामिल ने किया।इस मौके पर भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,प्रत्याशी गुलशाना,भाजपा जिला अध्यक्ष अफजाल अली, सद्दू ठेकेदार,इलम चंद ,मयंक चौधरी,रामकुमार प्रजापति,विनोद प्रजापति,बालेश प्रजापति,बबलू कश्यप,विनोद कश्यप,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »