*मंगलौर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जुल्फकार ठेकेदार ने किया प्रचार तेज़, मलानपुरा और इमामबाड़े के पास हुआ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत*

मंगलौर नगर पालिका का चुनाव इस बार बड़े दिलचस्प मोड़ पर है आलम यह है कि अब कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम को जहां हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है वही भाजपा समर्थित और हाजी टीम के प्रत्याशी जुल्फकार ठेकेदार बड़ी मेहनत के साथ अपने प्रचार में जुटे हुए हैं जुल्ककर ठेकेदार का इमामबाड़ा के पास पहुंचने पर उनके समर्थकों ने फूलमालाओं जोरदार स्वागत किया इतना ही नहीं जगह जगह जुल्फकार ठेकेदार के समर्थकों ने आतिशबाजी और फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया है। इस मौके पर जुल्फकार ठेकेदार ने कहा कि मंगलौर की जनता का उन्हें भरपूर भारी समर्थन मिल रहा है जगह जगह लोग उनका स्वागत करने में लगे हैं जनता के प्यार को देखते हुए लगता है कि अब उनकी जीत पक्की है ।अगर मौका मिला तो मंगलौर का विकास इतिहास में दर्ज होगा उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मंगलौर में गर्ल्स डिग्री कॉलेज के लिए भूमि भी उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान उबैदुर रहमान उर्फ मोंटी अंसारी ने कहा कि मंगलौर की जनता इस बार जुल्फकार ठेकेदार को अपना समर्थन दे चुकी है आने वाली 23 जनवरी को मंगलौर में जुल्फकार ठेकेदार की जीत का इतिहास लिखा जाएगा। जुल्फकार ठेकेदार कस्बे में बड़े पैमाने पर विकास कराएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम का भी जुल्फकार ठेकेदार को भरपूर समर्थन प्राप्त है जिसके चलते उनकी जीत पक्की होगी।इस मौके पर, खलील अहमद, चौधरी भूरा, हाजी तहसीन अंसारी,
जुनैद अंसारी एडवोकेट, गुलाम अब्बास, मुहम्मद नदीम आदि मौजूद रहे।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »