*झबरेड़ा नगर पंचायत के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला, पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने घर घर जाकर समर्थकों से की वोट देने की अपील*
झबरेड़ा में नगर पंचायत का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है।भाजपा और कांग्रेस के बीच यहां पर सीधी टक्कर है।कांग्रेस ने यहां से पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी की पत्नी किरण चौधरी को अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बनाया है।आज किरण चौधरी और डॉ गौरव चौधरी द्वारा अपने भारी समर्थकों के साथ अलग अलग टीम बनाकर लोगों से वोट देने की अपील की।इस दौरान झबरेडा में लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वोट किरण चौधरी को ही दिया जायेगा। इस दौरान किरण चौधरी ने कहा कि वह एक महिला है महिलाओं की समस्याओं को बखूबी जानती हैं।उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो वह कस्बे में बहु बेटियों के विकास में कोई कर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान मिले बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह झबरेड़ा के विकास में कोई कर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी।इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि कस्बे का जिस तरह से विकास होना चाहिए था आज तक नहीं हो पाया जिसके चलते आज भी झबरेड़ा की जनता विकास से जूझ रही है।सरकार की किसी योजना का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचा जिसके चलते यहां के व्यापारी से लेकर एक गरीब व्यक्ति तक परेशान है।अगर इस बार कस्बे की जनता ने उन्हे मौका मिला तो किरण चौधरी झबरेडा में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी।उन्होंने कहा कि सी सी टीवी कैमरे से लेकर सबसे अधिक विकास कार्य उनके कार्यकाल में हुए जिसे जनता आज भी जानती है।गौरव चौधरी ने कहा कि झबरेडा के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी को जिताना बेहद आवश्यक है।ताकि यहां के व्यापारियों और गरीबों की समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार किरण चौधरी को वोट देकर झबरेड़ा के विकास के लिए जरूर वोट करें।इस मौके पर किरण चौधरी और गौरव चौधरी के भारी समर्थक मौजूद रहे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी