*काली पट्टी बांधकर पढ़ी गई अलविदा जुमें की नमाज,वक्फ बोर्ड बिल और मदरसों पर कार्रवाई का नमाजियों ने किया विरोध*

रुड़की।रमजान के अलविदा जुमें की नमाज अकीदत और बड़े एहतराम के साथ रुड़की की सभी मस्जिदों में अदा की गई।लेकिन रुड़की की सबसे प्रमुख जामा मस्जिद में नमाज़ी काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करते हुए नजर आए।इस दौरान केंद्र सरकार के वक्फ बिल में संशोधन और अरबी मदरसों पर प्रदेश सरकार की कार्रवाई का विरोध किया गया। इस दौरान एआईएमआई एम के प्रदेश अध्यक्ष नैयर काजमी ने कहा केंद्र और उत्तराखंड की सरकार तानाशाही पर उतर आई है प्रदेश सरकार जहां अरबी मदरसों को बंद कराकर उनसे उनकी धार्मिक शिक्षा छीनना चाहती है वहीं केंद्र सरकार वक्फ बिल में संशोधन करके मुसलमानों को कंगाल बनाना चाहती है उसी के विरोध को लेकर आज रुड़की में काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया है।गौरतलब है कि आज अलविदा जुमे की शहर की आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। अलविदा जुमे की नमाज जामा मस्जिद में मुफ्ती सलीम ने अदा कराई।नमाज से पहले मौलाना अजहर उल हक ने अपने खुतबे में रमजान के अलविदा जुमे की फजीलत बयान की।उन्होंने कहा कि रमजान का महीना इबादत और गुनाहों से माफी मांगने का महीना है जो अब रुखसत हो रहा है ।इस दौरान मुफ्ती सलीम ने देश और प्रदेश की खुशहाली और अमन सलामती की दुआएं कराई।उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क लगातार तरक्की करे और दुनिया में सबसे मजबूत देश बने इसके लिए विशेष दुआएं कराई गई।

ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »