*मंगलौर केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में सरस्वती मूर्ति स्थापना के अवसर पर वार्षिक उत्सव की रही धूम,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने की शिरकत*
*
मंगलौर स्थित केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में सरस्वती माता की मूर्ति स्थापना के वार्षिक उत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में तथा राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में छात्राओं, अभिभावकों की भारी उपस्थिति देखने को मिली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि केवल कन्या पाठशाला शिक्षा का प्रमुख मंदिर है “केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज न सिर्फ छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति, संस्कारों और सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारियों से भी जोड़ने का कार्य कर रहा है। आज की बेटियां कल के राष्ट्र निर्माण की मजबूत आधारशिला हैं और ऐसे शिक्षण संस्थान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।” इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने डॉ रविंद्र कपूर की वह इंटर कॉलेज के स्टाफ की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में बुलाकर उनका जब जो सम्मान किया है वह उसके आभारी हैं स्कूल की स्वच्छता को देखकर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट काफी खुश दिखाई दिए
उन्होंने कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि “छात्राओं की प्रतिभा, आत्मविश्वास और अनुशासन देखकर यह स्पष्ट है कि यह संस्थान बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।”
इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की, जिस पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि “केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज क्षेत्र की उन अग्रणी संस्थाओं में शामिल है, जो विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा के लिए समर्पित हैं। बेटियों को शिक्षित करना पूरे समाज को सशक्त करने के समान है।”
उन्होंने कहा कि “आज बेटियां हर क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं और ऐसे विद्यालय उन्हें आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति, संस्कृति और सामाजिक संदेश झलकता नजर आया। छात्राओं की प्रस्तुतियों से अतिथि गण अत्यंत प्रभावित दिखाई दिए।
कॉलेज प्रबंधन डॉ. रविंद्र कपूर ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि इतने बड़े जनप्रतिनिधि आज हमारे संस्थान में उपस्थित हुए और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।”
इस अवसर पर डॉ. सुरेश सैनी, डॉ. मधु सिंह, चौधरी राममूर्ति, अजय जैन, शोभित महावर, चौधरी राजकुमार, अंकित कपूर, चौधरी नागेंद्र सिंह, डॉ. सविता वत्स, पंडित अनिल शर्मा, प्रमोद गोयल, सुधीर त्यागी, किरण चौधरी, अनीस अहमद, रामकुमार कपूर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं स्टाफ भी उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का समापन सरस्वती वंदना एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
