Headline- घुसपैठियों से प्यार है, राष्ट्रवादियों का संहार है, यही टीएमसी की सरकार है- प्रहलाद सिंह पटेल

भोपाल- पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में आज देशभर में बीजेपी ने धरना-प्रदर्शन किए। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल भोपाल और अपने संसदीय क्षेत्र दमोह में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रही हिंसा के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सरकार के संरक्षण में व्यापक स्तर पर हिंसा हो रही है, चुनाव जीतते ही टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले शुरू हो गए हैं। इस हिंसा का संकेत ममता बनर्जी ने पहले ही दिया था और कहा था कि चुनाव परिणामों के बाद ये सब अपनी सुरक्षा के लिए भीख मांगेगे लेकिन उस वक्त किसी ने ध्यान नहीं दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है।

उन्होंने कहा कि बंगाल में घुसपैठियों से प्यार है और राष्ट्रवादियों का संहार है, यही टीएमसी की सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन्होंने हमले किए वो वर्ग विशेष के लोग थे और ये बहुत ही चिंता का विषय है प्रदेश में कानून व्यवस्था ताक पर रख दी गई है, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी इस कोरोना काल में भी देश को जगाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता छदम नक्सलवादी है जिसमें नक्सलवादियों से ज्यादा क्रुरता भरी हुई है। वह हिंसा और बंदूक के दम पर राज करने की आदि है। लेकिन वो ये भूल रही है कि अब विधानसभा में प्रतिपक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। और हम किसी कीमत पर ऐसी तानाशाही, गुंडागर्दी, हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »