*डॉ अंकित आर्य ने जनसेवार्थ दी दो एम्बुलेंस*
हरिद्वार।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. अंकित आर्य द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में प्रभावित हो रहे लोगो की सहायतार्थ दो निशुल्क एम्बुलेंस जनसेवार्थ लगा रखी है। साथ ही कोरोना से लड़ने के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक औषधियों से युक्त काटा भी वितरित किया जा रहा है।
बताते चले कि कोरोना की दूसरी लहर जन मानस में आफत बन कर आई है। इस लहर में शहर से लेकर गांव तक कोई नही बच पा रहा है। हर तीसरा-चौथा परिवार संक्रमित हो रहा है। ऐसे में लोगो के समाने अस्पताल तक जाना-आना एक बडी समस्या थी। लोगो को अपने मरीजो को लाने ले जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए डॉ. अंकित आर्य ने दो एम्बुलेंस अपने निजी खर्च पर निशुल्क रूप से जनसेवार्थ लगाया है। इसमें से एक एम्बुलेंस हरिद्वार शहर के लिए स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय तथा दूसरी एम्बुलेंस ग्रामीण क्षेत्र ईमलीखेड़ा में है। जो ग्रामीणो को बड़ी राहत दे रही है। अभी तक सैकड़ो लोग इन निशुल्क एम्बुलेंसो का लाभ ले चुके है।
इसी के साथ आयुर्वेदिक औषधियों से युक्त काटा भी लोगों में बांटा जा रहा है। डॉ. अंकित आर्य की इस सेवा की पूरे क्षेत्र में खूब सहराना की जा रही है। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख