Date: 17/07/2021
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की की प्राथमिक शिक्षिका
श्रीमती राखी दायमा को टीचर ऑफ़ द इयर अवार्ड
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, रूड़की की प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा को कैम्पसमाल संस्था की तरफ से टीचर ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है |यह संस्था शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार, तकनीक, निष्ठां एवं समर्पण के साथ कार्य करने वालों शिक्षकों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए हर वर्ष सम्मानित करता है |इस वर्ष का यह सम्मान इस विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा को प्रदान किया गया है| आज के महामारी के इस मुश्किल समय में शिक्षण का कार्य अपने आप में एक चुनौती हो गया है, पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रूड़की विभन्न तकनीक जैसे- गूगल मीट, यू ट्यूब, व्हाटसएप्प आदि के बेहतर इस्तेमाल से अपने विद्यार्थियों को पढाई से जोड़े रखने का भरपूर प्रयास कर रहा है, और इसमें सफल भी हो रहा है | ऑनलाइन शिक्षण के जरिये बच्चों तक पहुँचने तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की पढाई को रोचक और सुचारू रूप से जारी रखने के लिए शिक्षक जी तोड़ मेहनत कर रहे है | वे खुद नई नई तकनीकों को सीखकर फिर उससे बच्चों को सीखाने में इस्तेमाल कर रहे है | और इस सीखने के सफ़र में शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा ने अपनी मेहनत से एक अलग लकीर खींची है जो शिक्षण कार्य से जुड़े सभी लोगों के लिए एक मिसाल है |
शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा की इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है | प्राचार्य श्री वी के त्यागी ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि हमारा विद्यालय विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों को भी को उनकी रूचि और प्रतिभा के अनुरूप बेहतर तकनीक से कार्य करने की स्वतंत्रता और उनको आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है| प्राचार्य श्री वी के त्यागी ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की |
उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि उसकी इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है |
(वीo केo त्यागी)
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख प्राचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »