दिनांक: 23/08 /2021
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की के पूर्व छात्र संगठन द्वारा
सी बी एस ई २०२१ बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देनेवाले शिक्षकों तथा छात्रों का सम्मान
आज केंद्रीय विद्यालय न. 1 रूड़की में यहाँ के पूर्व छात्रों के संगठन द्वारा सी बी एस ई 2021 बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देनेवाले शिक्षकों तथा छात्रों को सम्मान देने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्थानों से इस विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भाग लिया | कार्यक्रम का आरम्भ में पूर्व छात्र श्री ऋषि चौरसिया ने सभी अतिथियों प्राचार्य श्री वी के त्यागी, उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह तथा इस समिति के अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार त्यागी, उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, महासचिव श्री अश्वनी भारद्वाज, कोषाध्यक्ष श्री विजय चौहान, लेखा परीक्षक श्री ऋषि चौरसिया, प्रोफ़ेसर मुकुट लाल शर्मा( प्रोफ़ेसर एवं डीन, आई आई टी रूड़की ), श्रीमती रश्मि चौधरी(समाज सेविका), कैप्टेन सुरेन्द्र चौधरी के साथ साथ सभी शिक्षकों तथा उपस्थित छात्रों का औपचारिक स्वागत किया |
पूर्व छात्र श्री ऋषि चौरसिया तथा पूर्व छात्रा श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा अध्ययन के समय की आपबीती एवं स्वयं के अनुभव साझा किये गये |सबके चेहरे अपने स्कूल के दिनों को याद करके प्रफ्फुलित हो गये | सी बी एस ई 2021 बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देनेवाले शिक्षकों तथा छात्रों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | सम्मानित होनेवाले कक्षा बारहवीं के शिक्षकों में श्रीमती रजनी जोशी, श्री संजीव कुमार, श्रीमती विद्योत्मा, श्री प्रवेश कुमार, श्री एस एस रावत, श्री कपिल देव, श्री प्रेमचंद , श्री संजीव सिंह, श्रीमती शुभा सचदेवा, श्री प्रभाकर शर्मा, श्रीमती अनुराधा गुप्ता एवं सुश्री गुलशन खान रही| कक्षा दसवीं के शिक्षकों में श्रीमती अंजुला अगरवाल , डॉ बीना कर्णाटक, श्रीमती कल्पना गुप्ता, श्री देवी सिंह एवं श्रीमती पूनम कुमारी रहे| श्रीमती राखी दायमा को उनकी विशिष्ट उपलब्धि नवाचार परियोजना NCERT द्वारा चयनित होने के लिए प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया | कक्षा बारहवीं के छात्रों में प्रीति कुमारी (99%),शालिनी सेमवाल (97.8%), वन्शु काम्बोज (97.6%) तथा कक्षा दसवीं के छात्रों में सृष्टि भट्ट (96%), श्रेया रावत (94.6%), एवं अन्वेषा रावत (94.2%) रहे| साथ ही पूर्व छात्र संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कराये गये विभिन्न गतिविधियों जैसे निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग एवं नृत्य प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |इस अवसर पर पूर्व छात्रा सुश्री तनूजा अधिकारी ने बहुत सुन्दर एवं प्रेरक गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया |
इस अवसर पर प्राचार्य श्री वी के त्यागी ने कहा कि पूर्व छात्रों द्वारा अपने विद्यालय से जुड़ना उनका विद्यालय के प्रति प्यार और सम्मान दिखता है| यह एक स्वस्थ शुरुआत है जिससे व्यक्ति अपने छात्र जीवन की खट्टी मीठी यादों के साथ जीवंत रहता है | उन्होंने साथ में ये भी इच्छा जाहिर की कि पूर्व छात्रों को आपस में संयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में ऐसे कार्यक्रम से जोड़ना है |
कार्यक्रम का धन्यवाद् ज्ञापन पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष श्री ब्रिजेश कुमार त्यागी ने किया |विद्यालय के दिनों की याद ताजा करते हुए बैच १९७७ में पास हुए छात्र तथा पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष श्री ब्रिजेश कुमार त्यागी (संयुक्त सचिव, राज्य सभा, नई दिल्ली) ने बताया कि इस समिति का मुख्य उद्येश्य पूर्व छात्रों द्वारा मिलकर अपने विद्यालय के वर्तमान छात्रों को करियर तथा अन्य क्षेत्रों से सम्बंधित दिशानिर्देश तथा मदद पहुचाना है | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री वी के त्यागी , उप प्राचार्या महोदया श्रीमती अंजू सिंह को पूर्व छात्र संगठन के कार्यों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम का संचालन सुश्री गार्गी अन्थ्वाल द्वारा किया गया |
ईश्वर चंद्र यूरो प्रमुख
(वी० के० त्यागी)
प्राचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »