प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 02/09/ 2021 को भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी द्वारा ग्राम बहादुरगढ में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे 5 सितम्बर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत के मुद्दो पर चर्चा की । साथ ही क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर भी चर्चा की जैसे आए दिन बिजली विभाग से संविदा कर्मी द्वारा अवैध वसूली को लेकर किसानों का उत्पीड़न और उजवला योजना द्वारा गरीब मजदूर गृहणी को मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए थे परंतु आज गैस सिलेंडर की भरी बढ़ोतरी की जा रही है जिसके चलते महंगाई से परेशान होकर घर के चुल्ले पर खाना बनाने को गृहणी मजबूर हो गए है भारतीय किसान संगठन नौ महा से दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून बिल का विरोध रहा है लेकिन भारत सरकार पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है जिसके चलते 5 सितम्बर को होने वाली महापंचायत के लिए जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी ने बहादुरगढ़ ,किरावली, में जाके सभी किसान भाई से 5 सितम्बर को अधिक से अधिक संख्या में जाने की अपील की। इसे मौके पर तहसील अध्यक्ष सोयब चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली नदीम खा ,ब्लॉक सचिव सिंभावली सादाब राणा,तहसील सचिव रणपाल सिंह,ब्लॉक सचिव मोनू कुमार ,गियासुदीन अनमोल त्यागी, नानक चंद, पप्पू,प्रेम सिंह,तरुण,रविंद्र सिंह, बिरजपाल नंबरदार, पप्पू लोधी,अंकित सिंह, अमित लोधी,अमित त्यागी, हेमकुमार त्यागी, बिराजपाल जाटव समसुदीन, साकिब, कुवरपाल सिंह,बॉबी नगला, हरेंद्र सिंह,इंद्रजीत त्यागी,सरताज,निर्देश यादव, नोसाद,तालिब,हरीश रावल,मोनू कुमार ,सोनू,दीपक,जफर,आदि लोग मौजूद रहे
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »