रुड़की

स्टोरी विधायक ने सुनी राशन डीलरों की शिकायतें

एंकर , पिछले लंबे समय से हरिद्वार जिले में राशनकार्ड धरको के राशन ऑनलाइन ना चढ़ने पर इसका गुस्सा राशन डीलरों को झेलना पड़ रहा है क्योंकि जब से राशन कार्ड ऑनलाइन किये गए है तब से काफी लोगो के राशन निरस्त हो गए और राशन कार्ड धारक डीलरों को इसका जिम्मेदार मानते है
इसी समस्या के चलते आज झबरेड़ा विधायक देसरज कर्णवाल ने मंगलौर गुड़ मंडी में सभी राशन डीलर से मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना इस मौके पर नारसन ब्लॉक का सप्लाई इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे राशन डीलरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक ने जल्द ही इनकी तमाम समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया
विधायक ने कहा कि जल्द ही राशन डीलरों की तमाम समस्याओं का निवारण कराया जाएगा

वहीं राशन डीलर के तमाम क्षेत्रो के अध्यक्ष मोके पर मौजूद रहे और उन्होंने मीडिया व विधायक का का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना रघुवीर सिंह इमरान अली इरफान अली रहतु सिंह धर्मेंद्र कुमार रामगोपाल अशफाक अली इकबाल

बाईट , सुनील राशन डीलर अध्यक्ष

बाईट , देसरज कर्णवाल विधायक झबरेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »