मुंबई, 24 जनवरी। सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था “गौतम प्रतिष्ठान” द्वारा मुंबई के रेलवे क्लब सभागार, माटुंगा में आयोजित एक समारोह में समाज निर्माण में सार्थक भूमिका निभाने वाले युग नायकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में अपने समय की दिग्गज हस्तियों और वर्तमान में समाज हित में कार्यरत संस्थाओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार-लेखक, दैनिक भास्कर के संपादक भुवेंद्र त्यागी जी और भाजपा नेता एवं श्री सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया।

हॉकी विश्व कप 1975 की विजेता टीम के सदस्य ओलंपियन ओंकार सिंह, बैडमिंटन के थॉमस कप खिलाड़ी और नेशनल चैंपियन इकबाल मैंदर्गी, पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड विजेता हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया, साठ वर्षों से लगातार अपनी हास्य प्रस्तुति दे रहे हास्य कलाकार के.के. नायकर, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह, हास्य कवि आश करण अटल, हिंदी सेवी अशोक कन्नौजिया, रेलवे समाचार के संपादक सुरेश त्रिपाठी को गौतम प्रतिष्ठान द्वारा सम्मानित किया गया। एक सौ वर्षों से भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दे रही संस्था कल्याण गायन समाज, टाटा कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर रोगियों के सहायतार्थ कार्य करने वाली संस्था वी-केयर फाउंडेशन, पर्यावरण संरक्षण कार्य में संलग्न युवाओं के समूह “चेंज इज अस” को भी गौतम प्रतिष्ठान के ट्रस्टी डॉ. मुकेश गौतम, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्रा, पत्रकार अभय मिश्रा, हास्य कलाकार जिम्मी मोजेज के द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह में मुकेश गौतम के काव्य संग्रह “हरित-अमृत”, डॉ.निशा मिश्रा के काव्य संग्रह “नन्हे तारे” डॉ.पूजा अलापुरिया के कहानी संग्रह “पैसे भी किताबें भी” का विमोचन भी किया गया।अपने संबोधन में आचार्य पवन त्रिपाठी ने पर्यावरण संरक्षण कार्यों को वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का कम प्रयोग और वृक्ष संरक्षण-संवर्धन समय की जरूरत है। मुख्य अतिथि श्री भुवेंद्र त्यागी जी ने गौतम प्रतिष्ठान द्वारा सम्मानित किए जाने वाले लोगों और संस्थाओं के कार्यों को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित करने से समाज पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने वन-उपवन और प्रकृति संरक्षण कार्यों को आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया।

कार्यक्रम में आर के जैन, गौतम प्रतिष्ठान की ट्रस्टी विमला गौतम, हास्य कलाकार बनवारी झोल, हास्य कवि संजय बंसल, गीतकार रासबिहारी पाण्डेय, आर के पब्लिकेशन के रामकुमार, पत्रकार अमर त्रिपाठी,रजनीकांत मिश्रा, तुषार भट्टाचार्य, संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार विजेता डॉ.शैलेश श्रीवास्तव ,पत्रकार सुनील मेहरोत्रा सहित काफी संख्या में कला,खेल,समाज, साहित्य जगत के लोग उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का शानदार संचालन वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »