स्टोरी यूपी में मौलाना कलीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी के विरोध में आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जमकर किया हंगामा
एंकर उत्तर प्रदेश में मौलाना कलीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी के विरोध में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने मालवीय चौक पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आज़ाद समाज पार्टी के नेता काज़ी मोनीष ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार मौलाना और उलेमाओं का लगातार उत्पीड़न कर रही है मेरठ से मौलाना कलीमउद्दीन सिद्दीकी को बेवजह गिरफ्तार किया गया है योगी सरकार भेदभाव की रणनीति अपना रही है जिसके चलते आज़ाद समाज पार्टी यूपी सरकार की इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द मौलाना कलीमुद्दीन सिद्दीक़ी को प्रदेश सरकार ने जल्द रिहा ना किया तो आज़ाद समाज पार्टी सड़कों पर उतर कर बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर आज़ाद समाज पार्टी के खानपुर विधानसभा प्रभारी हाजी शमीम अहमद ने यूपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि योगी सरकार मुसलमानों का दमन करने पर उतारू है मौलाना कलीम सिद्दीक़ी एक उलेमा है जिनका समाज में अपना एक अलग ही रुतबा है ऐसी शख्सियत को यूपी सरकार ने गिरफ्तार कराया है जिससे योगी सरकार की मानसिकता का पता चलता है। इस मौके पर राहुल खान ,अदनान, अमरीश ,कपिल कुमार, नीरज कुमार,राहत हुसैन,भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल शिंदे ,आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष महक सिंह, वसीम खान, एडवोकेट अहतशाम,मोहम्मद मिनाज,आदेश,विकास,रवि कुमार, गुलजार चौधरी आदि बड़ी संख्या में आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख
बाईट भीम आर्मी के कार्यकर्ता