रुड़की पीरान कलियर शरीफ साबिर ए पाक के सालाना उर्स मौके पर बड़ी संख्या में दूर दराज से इबादत करने के लिए जायरीन ओं का पहुंचना शुरू हो चुका है अकीदत मंद साबिर सरकार की दरगाह पर चादर और फूल पेश कर अपने परिवार के लिए दुआएं मांगते हैं अमन शांति का पैगाम लेकर लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं और अमन शांति का पैगाम लेकर जियारत कर वापस लौट जाते हैं सालाना उर्स मेले में चल रही भीड़ को देखते हुए मेला पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है मेले को सुरक्षा की दृष्टि से कई सेक्टरों में बांटा गया है पुलिस और पीआरडी के जवान अग्निशमन दस्ता इस मेले में मौजूद है साथी पेयजल से लेकर राजस्व विभाग के साथ रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आज जायरीन के वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए व्यवस्था हेतु आज अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया कल से यह व्यवस्था धरातल पर दिखाई देगी दूरदराज से आने वाले सभी अकीदत मन अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर साबिर सरकार की दरगाह पर चादर फूल पेश कर जियारत कर सकेंगे प्रांतीय रक्षक दल के लगभग 3 दर्जन लोग शांति सुरक्षा ड्यूटी में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं
ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख
