रुड़की शहर और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू और वायरल बुखार के केस बढ़ते जा रहे हैं जिसे लेकर रुड़की सिविल अस्पताल ने इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है डेंगू और उससे जुड़े टाइफाइड कि लगभग 400 से ज्यादा जांच रोजाना की जा रही हैं लैब कर्मी सुबह से ही अपनी ड्यूटी में मुस्तैद हो जाते हैं और सभी जा चुके रिजल्ट पूरे करते हैं जाटों का लगातार दायरा बढ़ता ही जा रहा है आने वाले टाइम में देखना होगा कि डेंगू को कैसे कंट्रोल किया जाएगा
लैब टेक्नीशियन श्री मुकेश कुमार श्री विजय दत्त शर्मा संजय चंद सूर्य सलोनी-
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
