आज दिनांक 19/11/ 2021 को भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए गए।इसे के साथ जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी ने कहा फैसला स्वागत योग्य है अगर सरकार ने पहले किसानों की मन के बात जानने का प्रयास किया होता तो जो आज देश के किसान भाई जो शहीद हुए है शहीद हुए किसान आज हमारे बीच मौजूद होते। ये भी खुशी की बात है की मोदी सरकार ने कम से कम ये तो माना की ये असली किसान है अब जो फैसला सयुक्त किसान मोर्चा का होगा वो मान्य होगा और इसे के साथ युवा जिला अध्यक्ष हापुड़ जीसान राणा ने कहा ये कृषि कानून बिल किसानों के हित में नहीं थे पिछले 1 साल से किसानों का जमावड़ा गाजीपुर व सिंधु बोर्डर पर लगा हुआ है सभी किसानों व किसान संगठन ने साकार के आदेश का स्वागत किया सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर ढोल बजाकर खुशी मनाई । जिला उपाध्यक्ष हापुड़ मनोज कश्यप ने कहा इस किसान आंदोलन में जितने भी किसान भाई शहीद हुए है आज उसकी आत्मा को शांति मिल गए सरकार ने बहुत देर कर दी अब पछताए क्या हो जब चिड़या चुग गई खेत इसे मौके ब्लॉक अध्यक्ष गढ़ शादाब अली,ब्लॉक उपाध्यक्ष सिंभावली नदीम खा ,तहसील उपाध्यक्ष गढ़ सादाब राणा,जिला सचिव रणपाल सिंह,ब्लॉक सचिव मोनू कुमार , जिला महासचिव हरीश रावल, गियासुदीन अनमोल त्यागी, हेम कुमार ,धर्मपाल तोमर,मुकेश त्यागी,कमन ठाकुर, ब्रिजपाल रावल, इंद्रजीत, कुवरजीत,सलमान खान ब्लॉक सचिव, राजवीर ब्लॉक उपाध्यक्ष,मुस्तफा,शमसाद,,सरताज युवा तहसील अध्यक्ष गढ़,अमित त्यागी, कुवरपाल सिंह, निर्देश यादव,सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ईश्वर त्यागी
जिला अध्यक्ष हापुड़
भारतीय किसान संगठन
7017325139
ईश्वर चंद्र सहारा न्यूज ब्यूरो उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »