*प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे झबरेड़ा, करोड़ों की योजनाओं के किये शिलान्यास और लोकार्पण*

टॉप रूड़कीं
रूड़कीं के झबरेड़ा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी वर्ग के लिए उसके जीवन को आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाईं है।प्रधानमंत्री ने गरीबो के लिए उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य योजनाएं चलाई हैं आज झबरेड़ा में भी करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास और उदघाट्न हुए है।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ऐसा ऐतिहासिक कार्य किया कि दिल्ली से उत्तराखण्ड पहुंचने में बेहद कम समय लगता है।सरकार ने गन्ना किसानों को भी बड़ी राहत दी है गन्ना किसानों का मूल्य बढ़ाया गया है उनके लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं।उन्होंने कहा कि आशाओं,आंगनबाड़ी वर्करों, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर काम किया।पुलिस विभाग की भर्ती शुरू हो चुकी है।निजी कंपनियों में बेरोज़गार युवाओं को प्राथमिकता देने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जगह जगह बेरोज़गार युवक़ों के लिए रोज़गार मेले लगाए जा रहे है। हमने निर्णय लिया कि सभी राजकीय कॉलेज में कक्षा दस और 12के बच्चों को टैबलेट दिया जा रहा है जिसके 12 हज़ार रुपये छात्रों के खाते में डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तराखण्ड में स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना के तहत हर गांव में जिम खोला जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में रहने के बाद झूठी घोषणाएं की जबकिं हमारी सरकार ने घोषणा के साथ साथ जीओ भी जारी किया।उत्तराखण्ड सरकार ने बड़े पैमाने पर विकास किया है।पहले समय मे बड़ी बड़ी बातें होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को आगे बढ़ाया है। बद्रीनाथ केदारनाथ में विकास की नई पटकथा लिखी गयी है। मोदी जी ने पहाड़ के साथ साथ भगवान विश्वनाथ की नगरी का विकास किया है श्री आनंद आर्य डॉक्टर जयपाल सिंह श्री प्रेमचंद श्री रमेश चंद्र पूरन सिंह सोमपाल आर्य रामलाल जी सुरेंद्र मनोज कुमार पार्षद चंद्र पाल पार्षद Indresh Moti Mukesh Parshad मास्टर कल्लू आनंद धीमान विजेंद्र कुमार अमरजीत राजवीर जाति साधु राम उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »