उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा आयोजित विभाग ने आज भारी ठंड के चलते सभी अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर प्रोग्राम स्थल को पूरी तरीके से तैयार किया

खानपुर विधानसभा में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम ऐतिहासिक बनने को तैयार, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज होंगे मुख्य अतिथि*
**
खानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगला इमरती गांव स्थित गौतम फार्म हाउस में जिला पंचायत द्वारा आयोजित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप लेने जा रहा है। इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं और क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपद भर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिससे आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सकेगा। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
जिला पंचायत डाक बंगले में अपने समर्थकों के साथ आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार अब योजनाओं को कागजों तक सीमित रखने के बजाय सीधे जनता के द्वार तक पहुंचाकर समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की इसी जनहितैषी सोच का सशक्त उदाहरण है।

किरण चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।उन्होंने कहा कीयह कार्यक्रम न केवल प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करेगा, बल्कि उत्तराखंड सरकार की पारदर्शी, संवेदनशील और जनकल्याणकारी कार्यशैली को भी मजबूती प्रदान करेगा।
