धूमधाम से मनाया मनीष सिसोदिया जी का जन्मदिन पिरान कलियर विधानसभा में रामपुर चुंगी कार्यालय पर आज आम आदमी पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं ने जिस में मौजूद आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सारिक अफरोज ,इंजीनियर शादाब आलम, लक्ष्मी सोनकर, कामेश जी, इंजीनियर सूहैब अकरम, यूथ संगठन मंत्री साहिल गॉड ,विधानसभा संगठन मंत्री हाजी अमजद, मोहम्मद रियाजुल भाई और जनाब याकूब अली और आदि लोग और हमारे बुजुर्ग भी मौजूद रहे
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
