उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज़ कर दिया है वही कोंग्रेस पार्टी ने लंबे इन्तेज़ार के बाद खानपुर विधानसभा से सुभाष चौधरी को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है।टिकट फाईनल होने के बाद खानपुर विधानसभ पहुँचे सुभाष चौधरी का कार्यकर्ताओं ने जगह जगह ज़ोरदार स्वागत किया और कोंग्रेस ज़िंदाबाद के ज़ोरदार नारे लगाये। खानपुर विधानसभा के मोहनपुरा पहुँचे सुभाष चौधरी का कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़ों व फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया । इस मौके पर समर्थकों के साथ पहुँचे वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता लोमस ऋषि ने मोहनपुरा में समर्थकों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर कोंग्रेस कार्यकर्ताओ में बेहद जोश दिखा लोमस ऋषि ने कहा सुभाष चौधरी को टिकट देकर पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है खानपुर क्षेत्र की जनता उन्हें जिताकर विधानसभा भेजेगी। जनता ने मन बना लिया है कोंग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी को भारी मतों से विजय बनायें लोमस ऋषि ने भाजपा व बसपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कुंवर प्रणव सिंह या उनकी पत्नी ने क्षेत्र में कोई कार्य नही किये जनता बीजेपी से त्रस्त है मोहनपुरा क्षेत्र में जलभराव की समस्या का आज तक कोई समाधान नही हो पाया है जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता शाहनवाज़ रसूल के साथ उनके समर्थकों ने भी कोंग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी का ढोल नगाड़ों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया । शाहनवाज़ रसूल का कहना है पार्टी ने पारदर्शिता के साथ टिकट वितरण किया है कोंग्रेस प्रत्याशी पूर्ण बहुमत से जीतेंगे और इस बार कोंग्रेस की लहर है उत्तराखंड में कोंग्रेस की सरकार बनेगी।इस अवसर पर शाहनवाज़ रसूल,विपिन प्रधान,पारस चौधरी,लोमस ऋषि,प्रमोद पाल पार्षद,अतुल प्रधान,परवेज़,बालेन्द्र राठी,मो.यूनुस,हंसराज सचदेवा, मुकेश पाल, नितिन पाल, हर्ष पाल, विक्रम सिंह, अरुण पाल, सोनू पाल, आशु आदि मोजूद रहे ।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख 8630 80 3750

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »