कांग्रेस विधायक ममता राकेश भगवानपुर विधानसभा प्रत्याशी ने गांव चुडियाला, महेश्वरी और बढेडी बुजुर्ग में नुक्कड़ सभाएं व डोर टू डोर जाकर कांग्रेस की जीत के लिए सहयोग मांगा।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी किसानों के खेतों तक पक्की सड़क के कार्यों को कराया गया। ग्रामीणों का विकास करना ही प्राथमिकता है। ममता राकेश ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है इसी दृष्टिगत भगवानपुर में भी कांग्रेस का परचम लहराने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए।
विधायक ममता राकेश ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो वह बेवजह की बात कर रहे हैं। क्षेत्र में किए गए विकास को देखकर विपक्ष बौखलाए हुए हैं। इस दौरान सेठपाल परमार, दुष्यंत त्यागी, उदय त्यागी, ब्रजपाल प्रजापति, हुसैन गौर, मुस्ताक, सत्यपाल, बरकत, बारू, मंगता, रणदीप राणा, इमरान, नूरहसन, कूडा प्रजापति, माधो प्रजापति, सतीश प्रजापति, सुमित प्रजापति, दिनेश प्रजापति, अनुराग प्रजापति, चरण सिंह, चंदा सिंह, सोहसिह, राजेश, सुन्दरलाल, ओमकुमार, प्रेस सिंह आदि लोग मोजूद रहे ।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख