संयुक्त सचिव महोदय के निर्देशो/आदेशों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा चलाए गये ध्व्स्तीकरण /सील अभियान के अंतर्गत रुड़की/ भगवानपुर तहसील के अंतर्गत ख़ूब्बनपुर, लंधौरा, सालार रोड
तीन स्थानों पर व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया। प्राधिकरण अनुरोध करता है कि ससमय अपने अनाधिकृत प्लाटिंग तथा निर्माणों को विधिसम्मत मानचित्र स्वीकृत कराएँ तथा मानचित्रनुसार निर्माण कराएँ । पुराने अवैध (2014 से योजित) निर्माणों के वादों के मानचित्र ससमय शमनित करा लें, प्राधिकरण द्वारा टाइम लाइन कार्यवाही के लिए रूपरेखा तैयार कर रहा है ।
उपसितथ अधिकारी/कर्मचारी
तहसील मजिस्ट्रेट
डी एस रावत सहायक अभियंता
संजीव अग्रवाल अवर अभियंता
अन्य कार्मिक
रवि कुमार, गोविंद सिंह , सौरभ, सोहन
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख