[7/11, 12:04 PM] Robin Indestre: आज शिव शक्ति सेवा समिति परिवार की वार्षिक कांवर मेले के उप्लक्ष में रूड़की में कांवर यात्रियों के लिए रुड़की में भंडारा किए जाने की रूपरेखा बनाने के लिए रुड़की में बैठक की गई। सभी सदस्यों का वार्षिक कांवर मेले के उप्लक्ष में किए जा रहे भंडारे पर चर्चा के लिए रुड़की में आयोजित बैठक में शामिल होकर कार्यक्रम की प्रारंभिक रूपरेखा निर्धारित करने में दिए गए मार्गदर्शन के लिए बहुत बहुत आभार। भंडारे की अंतिम रूपरेखा की सूचना शीघ्र सभी सदस्यों को दे दी जाएगी। प्रभु की कृपा और आप सभी के सहयोग से हम इस कार्य को बहुत अच्छे से सम्पन्न करेगे।
रोबिन चौधरी साखंन
एमडी
प्रगति पॉलीमर्स (प्रगति ग्रुप)
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख