हरिद्वार से मां गंगा मैया का पवित्र जल लेकर लौट रहे शिव भक्तों के लिए समाजसेवियों ने भंडारे खोल दिए हैं ग्रांड वेदांतम के बाहर निर्देश सैनी के नेतृत्व में उनके 2 दर्जन से अधिक साथियों ने सहयोग करके एक भव्य भंडारे का आयोजन किया है जिसमें कई हजार की संख्या में शिव भक्त खाना चाय नाश्ता पानी ले रहे हैं शिव भक्त चारों तरफ देवभूमि उत्तराखंड में दूरदराज से आए शिव भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं प्लास्टिक से बने सामान का इस्तेमाल ना करें इससे उत्तराखंड देव भूमि में पोलूशन फैलता है जो मानव जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा है सभी शिव भक्तों से निवेदन है कि नशीली चीजों का इस्तेमाल ना करें देवभूमि उत्तराखंड सरकार आपके मंगलमय जीवन की कामना करती है मां गंगा का पवित्र जल लेकर शिव भगवान जलाभिषेक करें की सराहना कर रहे हैं
श्री निर्देश सैनी अशोक सैनी सोहन लाल सैनी अनुज सैनी विनोद सैनी विजेंद्र सैनी डॉक्टर गरीबदास मनोज सचदेवा मेघराज सैनी भंवर सिंह राणा विशाल वत्स
Ishwar Chand veero Pramukh