रुड़की शनि देव मंदिर में शिव भक्तों की सेवा के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है आयोजन समिति के सभी लोग बड़े ही हर्षोल्लास से शिव भक्तों को खाना खिलाने में लगे रहते हैं दूरदराज से आए शिवभक्त खाना खाकर भंडारे की तारीफ करते हैं पूर्व प्रधान विकास सैनी का कहना है कि भंडारे में रोजाना हजारों की संख्या में शिवभक्त खाना खाकर आराम भी करते हैं खाने के साथ-साथ भंडारे में मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध है पंडित राम मिलन का कहना है कि पंचक खत्म होने के बाद सभी शिव भक्तों बड़ी संख्या में हरिद्वार से मां गंगा का पवित्र जल लेकर लौट रहे हैं और शिव भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है पुलिस ने शिव भक्तों की संख्या को देखते हुए अच्छे खासे इंतजाम किए हैंशेरपुर गांव के शिव मंदिर में लगाये गए कावड़ शिविर में प्रमुख रूप से ढंडेडी गांव के पूर्व प्रधान विकास सैनी, शिव मंदिर के पुजारी पंडित राम मिलन शास्त्री,शिविर के आयोजक दिल्ली निवासी अनिल साहनी,रूड़कीं निवासी अनुराग सैनी,भाजपा युवा मोर्चा के प्रवीण मित्तल,सुलेख चंद सैनी,ऋषि अवस्थी,अशीष सैनी,और वसीम आदि मौजूद रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
