हरि की नगरी हरिद्वार गोमुख और नीलकंठ से मां गंगा का पवित्र जल लेकर लौट रहे शिव भक्तों के लिए सहयोग सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क दवाई वितरण जलपान के भंडारे का आयोजन किया गया संस्था से जुड़े सभी लोगों में शिव भक्तों की जमकर सेवा की भंडारे में शिव भक्तों को निशुल्क दवाई वितरण भी किया गया जिसे शिव भक्तों ने काफी जमकर तारीफ की पिछले कई दिनों से चल रहे इस भंडारे में रोजाना कई हजारों की संख्या में लोग सुबह से लेकर शाम तक जलपान ठंडा पानी मीठा पानी चाय नाश्ते का प्रबंध रहता है शिव भक्तों को गर्मी से बचाने के लिए नहाने की व्यवस्था बड़े पंडाल की व्यवस्था की गई है
श्री मनोज अग्रवाल सुभाष बजरंगी विजेंद्र अग्रवाल सतेंद्र गुप्ता CA अनिल जैन पंकज मित्तल मयंक गुप्ता
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख