आज संयुक्त सचिव हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण श्री विजय नाथ शुक्ला जी द्वारा 42 अवैध निर्माण के वादों की सुनवाई की गयी। अनुपस्तिथ विपक्षियों के विरूद्ध सील आदेश तथा सील हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किए गए । जिन लोगों/ विपक्षियों द्वारा मानचित्र के अनुसार निर्माण नही किया गया उनको एक सप्ताह के अंदर समन मानचित्र प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देश मौक़े पर दिए गये। अवर अभियंताओं तथा सहायक अभियंताओं को स्वीकृत मानचित्र की मौक़े पर जाँच कर आख्या प्रस्तुत किए जाने के भी निर्देश दिए गये हैं। सुनवाई में डी एस रावत तथा उमापती भट्ट सहायक अभियंता, बलराम सिंह तथा संजीव अग्रवाल अवर अभियंता एवं वाद सहायक उपसतिथ थे ।
ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख