पिछले बीस सालों से कई राज्यो में अपनी मज़बूत पकड़ बनाने के बाद कोणार्क पोलिट्यूब कंपनी ने हरिद्वार ज़िले में दस्तक दी है । कोणार्क पीवीसी पाइप्स एन्ड फिटिंग्स के बैनर तले आज मंगलोर रोड पर होटल ऑल सीज़न में हरिद्वार ज़िले के डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा प्लम्बर मीट का आयोजन किया गया जिसमें रुड़कीं मंगलोर व अन्य जगहों से बड़ी संख्या में पहुँचे पलम्बरो ने शिरकत की । इस अवसर डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा पलम्बरो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पहुँचे पलम्बरो में बेहद उत्साह दिखाई दिया। ज़िले के डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा सभी पलम्बरो को कोणार्क पोलिट्यूब के प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और इस्तेमाल करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । पलम्बर मीट में पहुँचे पलम्बरो को बताया गया लोगो को ज़्यादा से ज़्यादा कोणार्क पोलिट्यूब कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने के लिये प्रेरित करे और उसकी फिटिंग व गुणवत्ता के बारे में बताये जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा कंपनी प्रदान कर सके ताकि आने वाले समय मे यह कंपनी पूरे उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान बना सके ।डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा बताया गया उनका उद्देश्य ग्राहकों को विश्वास में लेकर इस कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है जिसकी शुरुआत अब हरिद्वार ज़िले से हो चुकी है । उनका कहना है जिन्हें एग्रीकल्चर,इंडस्ट्रीज़,बिल्डिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर में फिटिंग की ज़रूरत है वो कोणार्क पोलिट्यूब कंपनी की फिटिंग का इस्तेमाल एक बार जरूर करे इसके लिये पलम्बरो को कहा गया कि वो घर से लेकर फ्लैट्स में कोणार्क कंपनी की फिटिंग का इस्तेमाल करने की सलाह ग्राहकों को दे । पिछले लंबे समय से कंपनी अपनी सेवाएं दे रही है यह कंपनी लीकेज से लेकर मजबूती की गारंटी दे रही है इस कंपनी के आने से अन्य दूसरी कंपनियों में खलबली मची हुई है। उन्होंने बताया यह कंपनी किसान,इंजीनियर्स और पलम्बरो की पहली पसंद बनकर उभरी है जिसकी सालों साल चलने कि पूरी गारंटी कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा जी रही है । तस्लीम अहमद ने बताया पीवीसी पाइप्स और फिटिंग्स उद्योग के लिए इस सकारात्मक दृष्टिकोण में कोणार्क पॉलीट्यूब समय के साथ आगे बढ़ रहा है। कंपनी की ताकत इसके अत्यधिक कुशल लोग, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और युवा, उत्साही लेकिन परिपक्व नेतृत्व है।
कोणार्क पॉलीट्यूब पीवीसी पाइप्स, फिटिंग्स और पानी के टैंकों में काम करता है और इस बाजार में मजबूत उपस्थिति रखता है। कंपनी आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक और कृषि अनुप्रयोगों के लिए विभिन्न प्रकार के पाइपिंग और ड्रेनेज सिस्टम बनाती है और उनका विपणन करती है। डीलरों, उप-डीलरों और खुदरा विक्रेताओं के एक मजबूत नेटवर्क के साथ कंपनी की राष्ट्रव्यापी उपस्थिति है। कोणार्क पॉलीट्यूब ने हाल ही में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है और वाटर टैंक सेगमेंट में भी प्रवेश किया है। कंपनी की कोणार्क के मजबूत ब्रांड रिकॉल का उपयोग करके भारत में पानी के टैंकों के विशाल बाजार में एक बड़ा हिस्सा हासिल करने की योजना है । इस मौके पर कोनार्क पोलिट्यूब कंपनी से ऑपरेशन एन्ड मार्किटिंग के जी एम अरुण यादव,रुड़कीं से अनुज आर्य,नवदीप ऑयरन स्टोर मंगलोर से नवदीप, स्टार्ट ट्रेडिंग कम्पनी रुड़कीं से तस्लीम अहमद व कुणाल कोहली उपस्थित रहे।
ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख