राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा मैं
न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमान शोभाराम प्रजापति नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ चेयरमैन सरकारी समिति मेवाड़ा खुर्द, अनिल कुमार पालवरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमान जय भगवान सैनी जी भी उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने क्लैपर बजाकर 17 वर्ष आयु वर्ग की बालकों की 400 मीटर रिले रेस का शुभारंभ किया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा की टीम प्रथम स्थान पर रही।
श्री शोभाराम प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि खेलने की यही उम्र है और इस उम्र में जितना बढ़िया खेलेंगे आगे का जीवन और भविष्य आपका उतना ही उज्जवल होगा। वही श्री अनिल कुमार पाल ने कहा कि खेलों से बच्चों के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य और संतुलन बना रहता है।
3 दिन तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में कुल 280 प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत भाग्य और पुरुषार्थ अजमाया।
आज हुए विभिन्न खेलों के परिणाम निम्न वत हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष श्रीवास्तव एवं श्री अजब सिंह जी ने किया।
अंत में प्रधानाचार्य श्री आरपी अग्रवाल जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी कि जैसे वे इन खेलों में पूरी ऊर्जा के साथ भाग ले रहे हैं ऐसे ही अपने जीवन में भी पूरी ऊर्जा के साथ भाग ले।
इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न अध्यापकों द्वारा विभिन्न भूमिकाएं निभाई गई जिसमें श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव श्री विनय मोहन डबराल श्री अजब सिंह श्रीमती ललतेश देवी श्री विक्रम सिंह श्रीमती दीपा सिंह श्री संपूर्णानंद श्री राहुल त्यागी श्री संजीव कुमार श्रीमती वंदना आर्य श्री जयकुमार सहगल श्रीमती कोनिका श्री अकबर अली अंसारी उपस्थित रहे।

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »