रुड़की क्रिसमस का त्यौहार आते ही त्योहार मनाने वालों में खुशी की लहर है क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए उत्साहित लोग चर्चों को सजाने में लगे हुए हैं कल आने वाली 25 तारीख को सुबह से ही प्रार्थना करने वाले चर्चा में पहुंचेंगे इस मौके पर चर्च से जुड़े लोगों ने सभी देश परदेश वासियों को मैरी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है उनका कहना है कि देश में खुशहाली और सुख शांति बनी रहे इसकी वह प्रार्थना करेंगे
Father Thomas मसीह जॉर्ज एम ओ अल्बर्ट रमेश रमेश Matthew फिलिप मैथ्यू जेम्स घर कोटा वीनू फ्रांसिस रॉकी खोकर
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख