आज संयुक्त सचिव श्री अभिनव शाह आईएएस द्वारा 40 वादों की सुनवाई की गई। सुनवाई में मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा अनुपस्तिथ 15 वाद प्रकरणों पर सील तथा सील कारण बताओ आदेश निर्गत किए गए । शेष प्रकरणों में 7 दिवस तथा 15 दिवस का समय मानचित्र आवेदन के लिये विपक्षियों को दिया गया । सुनवाई में सहायक अभियंता तथा प्राधिकरण स्टाफ़ उपसितिथ था
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख