गुजरात की सामाजिक संस्था के. के. भेदरू चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लालजी भाई पटेल को मिला “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड ”, नोएडा में प्योर इंडिया ट्रस्ट के राष्ट्रीय सेमिनार में किया गया सम्मानित
गुजरात के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और के. के. भेदरू चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लालजी भाई पटेल को प्योर इंडिया ट्रस्ट के “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये अवॉर्ड 30 अप्रैल 2023 को नोएडा के सेक्टर 91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड और सीएसआर सेमिनार” में दिया गया। लालजी भाई पटेल को इस अवॉर्ड में एक मोमेंटो और 25 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
भारत की प्रमुख गैर सरकारी संस्था प्योर इंडिया ट्रस्ट ने “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड” के लिए के. के. भेदरू चैरिटेबल ट्रस्ट का चयन उनके द्वारा जमीनी स्तर पर किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए किया था। प्योर इंडिया ट्रस्ट ने के. के. भेदरू के अलावा 9 अन्य सामाजिक संस्थाओं को पार्टनर एनजीओ के रूप में चयनित किया है।
के. के. भेदरू चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लालजी भाई पटेल ने “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड” दिए जाने के लिए प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक और सीईओ प्रशांत पाल और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार जताया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष लालजी भाई पटेल ने कहा कि नोएडा में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उन्हें और के. के. भेदरू चैरिटेबल ट्रस्ट के अन्य सदस्यों को बहुत कुछ सीखने को मिला। इस कार्यक्रम में संदीपभाई प्रजापति, भागवतिबेन राठौर, तुलसिबेन, चिरगभाई राठौर और जयंतभाई वासवा शामिल हुए।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख