आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने बारहवीं के ब्ण्ठण्ैण्म्ण् बोर्ड की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जबरदस्त सफलता प्राप्त की। इस वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बारहवीं का परीक्षा परिणाम 99.24ः रहा है। रुड़की नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की का ऐसा पहला विद्यालय है जो गत अनेक वर्षों से लगातार नगर में अपने अच्छे, उत्तम और प्रशंसनीय परीक्षा परिणामों के लिये चर्चा का केन्द्र रहा है।
विद्यालय में हर तरफ खुशी का वातावरण बना हुआ है। अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सभी विधार्थियों को उनके परीक्षा परिणामों के लिये बधाई दी। विद्यालय की प्रबन्ध समिति एवं प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभाशीष दिया एवं उनके प्रकाशमयी भविष्य के लिये मंगल प्रार्थना एवं शुभकामनायें दी।
विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. रजत अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी ने कहा कि विद्यालय परिवार के भरसक प्रयासों से आज विद्यालय के छात्र श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं उत्तम संस्कारों को प्राप्त कर रहे हैं। आज विद्यालय के छात्र देश-विदेश में भी विद्यालय, परिवार व अपने नगर का नाम आलोकित कर आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर को ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है। आनंद कुमार
विद्यालय के विज्ञान वर्ग में आस्था (प्रथम) ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के कॉमर्स वर्ग में आदित्य भाटिया (प्रथम) ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के कला वर्ग में मनिष्का (प्रथम) ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया/बहिनः-
आस्था 95.8 प्रतिशत अंक लक्ष्य श्रीवास्तव 95.2 प्रतिशत अंक
आदित्य भाटिया 94.4 प्रतिशत अंक नव्या प्रजापति 94.2 प्रतिशत अंक
अंश अग्रवाल 93.4 प्रतिशत अंक ईशिका 93 प्रतिशत अंक
मनिष्का 91.8 प्रतिशत अंक सलोनी पुन्डीर 91.8 प्रतिशत अंक
हिमांशु पंवार 91 प्रतिशत अंक प्राची त्यागी 90.4 प्रतिशत अंक
श्रेष्ठ गोयल 90.4 प्रतिशत अंक पलक बालियान 90.2 प्रतिशत अंक
सलोनी सैनी 90 प्रतिशत अंक श्रेया चौहान 90 प्रतिशत अंक
विद्यालय में ससम्मान उत्तीर्ण होने वाले कुल भैया-बहिनों की संख्या 93 रही।
विशेषः-
आदित्य भाटिया ने अर्थशास्त्र विषय में 100/100 अंक प्राप्त किये।
अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख