आज 9 जून 2023 को कौशिक पैथोलॉजी क्लीनिक के बत्तीसवें स्थापना दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रुड़की एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थिसियोलॉजिस्ट द्वारा CPR एवं BLS की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला में कौशिक पैथोलॉजी एवं कौशिक अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को BLएस और CPR की hands on ट्रेनिंग दी गई. यह ट्रेनिंग डॉक्टर मधुरिमा ,डॉक्टर विकास त्यागी और डॉक्टर रश्मि मुराब द्वारा प्रदान की गई ।डॉक्टर प्रवीण गोठी एवं डॉक्टर अजय सिंह पंवार के नेतृत्व में IMA रुड़की नगर को B L S साक्षर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसी श्रंखला में नगर के सभी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को B L S के आधुनिक तम प्रोटोकॉल से अवगत कराया जा रहा है ।इस कार्यशाला में डॉक्टर सुरेंद्र कौशिक डॉक्टर मनीषा कौशिक ,डॉक्टर मौमिता साहा विश्वास सुरेश पाल सिंह समलेश गिरी निशांत शर्मा अहसान सिद्दीक़ी ,शिल्पा ,नंदिनी राघव ,शिल्पी सुमन अंशुल अंकुर रविंद्र शिवानी स्वाति शेरअली सुषमा कविता बेबी मोहम्मद आरिफ़ गौरव सैनी अमित रेनु रानी अलका रवि कुमार
रवि जायसवाल राजेश शिवम् प्रेम चंद आदि उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख