नारसन : भारतीय जनता पार्टी के 9 वर्ष पूरे होने पर महाजन संपर्क अभियान के तहत मंगलौर बीजेपी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान मंगलौर भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बीजेपी के मंगलौर विधानसभा प्रत्याशी रहे दिनेश सिंह पंवार ने बताया कि बीजेपी सरकार सभी वर्गों के लोगो को साथ लेकर चल रही है। नो वर्षो में भाजपा सरकार ने देश मे अनेको हाइवे , सड़को का निर्माण कराया जो पिछले 70 सालो में किसी भी सरकार ने नही कराया। वही किसानों को 1 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है । लॉकडाउन के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। उत्तराखंड देश भर में ऐसा राज्य बना है जहाँ नकल विरोधी कानून लाया गया है। कश्मीर में धारा 370 हटने से आतंकी हमलो में कमी आयी है। डिजिटल लेनदेन में भारत विश्व भर में पहले नंबर पर है। साथ साथ विभिन्न योजनाओं आयुष्मान , महिला सशक्तीकरण, शिक्षा , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ,रोजगार मेला, एम एस पी आदि योजनाओं के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखती है, साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर गांव देहात में जन संपर्क कर लोगो को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है । इस दौरान दिनेश सिंह पंवार,मंगलौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव राणा, मंडल महामंत्री सुनील कुमार राणा, विकास मित्तल नगर मंडल अध्यक्ष मंगलौर, सोनू धीमान जिला उपाध्यक्ष रुड़की, सुशील राठी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अरुण लोहान, सतीश प्रधान, अरुण चौधरी, सूर्यवीर मलिक, सतीश प्रधान, नागेंद्र मास्टर जी, राममूर्ति चौधरी, परितोष चौधरी,पारुल कुमार,ऋषिपाल बालियान,जमीर हसन,अनीश अहमद आदि मौजूद रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख गगन धीमान संपादक