साउथ सिविल लाइन के वासियों ने पार्षद सचिन चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत किया। क्षेत्र वासियों ने कहा कि दूसरे वार्ड का पार्षद होते हुए भी सचिन चौधरी ने इस वार्ड में जल निकासी के लिए बहुत कार्य किया। इसके साथ ही लोगों के बीच हमेशा जुड़े रहे। वहीं पिछले दिनों हुए घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते सचिन को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके साथ निगम के सफाई कर्मियों का भी सम्मान सचिन के द्वारा किया गया।
रुड़की में साउथ सिविल लाइन के मुख्य द्वार पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी वासियों ने आसफ नगर क्षेत्र से पार्षद सचिन चौधरी का जोरदार स्वागत किया।कॉलोनी के लोगों ने कहा पिछले दिनों आई आपदा के दौरान सचिन चौधरी ने अपना क्षेत्र न होते हुए भी दिन रात पानी निकालने के लिए मेहनत की। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अच्छा कार्य किया है उनका सम्मान करना हमारा फर्ज भी है। वहीं पिछले दिनों हुए घटनाक्रम पर कॉलोनी के लोगों ने कहा राजनीतिक दबाव के चलते सचिन चौधरी को भारी परेशानी झेलनी पड़ी मामूली मारपीट के मामले में उनके साथ यह बर्ताव किया गया कि किसी बड़े अपराधी की तरह उन पर 25000 का ईनाम घोषित कर दिया उनकी संपत्ति को सील कर दिया।
उन्होंने सचिन के विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को इस प्रकार की राजनीति नही करनी चाहिए। पार्षद सचिन चौधरी ने कहा जब जनता की सेवा करनी हो तो क्षेत्र मायने नही रखता यही सोचकर उन्होंने जनता की सेवा का प्रण लिया था और जनता के बीच कार्य कर रहे थे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन ने उनके ऊपर कारवाई की अगर इस प्रकार से संगीन अपराधियों के ऊपर कार्रवाई करना शुरू कर दे तो शायद दुनिया से अपराध खत्म हो जाए। उन्होंने कहा कि जनता का पूरा समर्थन उन्हे इस मुसीबत के समय मिला है और वह इसके लिए जनता के शुक्रगुजार है। इस दौरान पार्षद सचिन चौधरी ने नगर निगम के सफाई कर्मियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया उन्होंने कहा कि आपदा का समय हो या फिर आम समय यह सफाई कर्मी हमेशा जनता की सेवा में जुटे रहते हैं और हमें इनका मान सम्मान करना चाहिए
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख