रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण किया इस दौरान गोदाम के सभी कर्मचारी मौजूद रहे सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर सरिता देवी विपणन निरीक्षक रूबी खातून से सभी दस्तावेज के बारे में पूछताछ की और स्टॉक रजिस्टर के बारे में जानकारी ली गोदाम में मौजूद गेहूं चावल दाल और यहां से हो रहे खाद्यान्न सप्लाई और उसमें हो रहे इस्तेमाल वाहनों के बारे में और उन्हें दिए जाने वाली पर्चियां को भी बारीकी से जांच की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने कहा कि ऐसे निरीक्षण वह विभागों में समय-समय मिलकर करते रहते हैं ताकि आम आदमी को इसका फायदा मिल सके आम आदमी मूल सुविधाओं से वंचित ना रहे उनके साथ नगर आयुक्त श्री विजय नाथ शुक्ला रुड़की तहसील प्रशासनिक कर्मचारी प्रशासनिक कर्मचारी श्री वेदपाल सैनी पंकज राजपूत
विपणन निरीक्षक शाहिद हसन श्री एम एस रावत पूर्ति निरीक्षक मंगलौर झबरेड़ा सतीश कुमार
ईश्वर चंद्र संवाददाता