पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज जी के तत्वावधान में चल रहा गणेशोत्सव जीवनदीप आश्रम रुड़की नंद विहार में आज भी गत दिनों की भांति ही बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया भगवान गणेश जी का दूर्वा के जल से अभिषेक किया गया एवं सहस्त्रार्चन भगवान गणेश के प्रिय भोग मोदक के द्वारा पूजन किया गया भगवान गणेश जी की भक्ति जीवन में सिद्धि प्रदान करती है गणेश जी के बिना कोई भी मांगलिक कार्य संपन्न नहीं किया जा सकता गणेश जी की भक्ति हमें जीवन में माता-पिता की सेवा और समर्पण भाव सिखाती है
पूजन के मुख्य यजमान इंजीनियर छत्रपाल सिंह गंगवार विजय कुमार सैनी जी श्रीमती रीना सैनी जी यजुर्प्रजापति , राप्ती, तूलिका, मंजू प्रजापति मनोज गोयल जी सपरिवार बृजमोहन सैनी जी बरु सिंह जी प्रियंका जी मनीष जी दीपक गोस्वामी जी प्रियंक त्यागी जी प्रदीप बढ़ावा जी रविता की सविता जी मनीष धीमान जी विकास चौधरी जी राजेंद्र चौधरी जी कुमकुम जी प्रवेश चौहान जी नीरज अगस्त जी राम प्रकाश मिश्रा जी महेंद्र सैनी जी सोम प्रकाश जी ईश्वर दयाल जी गौरव जी हरे कृष्ण बंसल जी सुभाष कपानिया जी विनोद धीमान जी गुलशन बेदी जी मनचंदा जी कपूर साहब जी आदि भक्त उपस्थित रहे
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख