आज दिनांक 1.10.23 को आई.एच.एम. के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन एम्स ऋषिकेश के सहयोग से संपन्न हुआ है| जिसमें छात्रों , संस्थान प्रबंधन तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया| जिसमें रक्तदान आईएचएम के विद्यार्थियों तथा प्रबंधन द्वारा दिया गया रक्तदान शिविर का आयोजन आज की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया गया है| क्योंकि डेंगू के प्रकोप के कारण प्लेटलेट की क्षतिपूर्ति को पूरा करना एक चुनौती बनता जा रहा है| विगत के वर्षों में भी इस तरह की का आयोजन आई.एच.एम. ऋषिकेश द्वारा किया जाता रहा है|

आईएचएम जो खेड़ी खुर्द श्यामपुर में स्थित है बच्चों को होटल मैनेजमेंट में डिग्री और डिप्लोमा प्रदान कर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराता रहा है| इस संस्थान का सत प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड है तथा संस्थान के लगभग 80% बच्चे विदेश में कार्यरत हैं |
संस्थान के निदेशक श्री नवनीत सिंहवाल ने बताया के संस्थान समय-समय पर सामाजिक हित के कार्य करता आया है| संस्थान ने कोरोना कल में अनाथ हुए बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की है तथा जोशीमठ आपदा पीड़ित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है| यह संस्थान पहाड़ के बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित हुई है |
नवनीत सिंहवाल
निदेशक
आई.एच.एम
9927049927

ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »