*अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज मदरहुड विश्वविधालय में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ*

आज मदरहुड विश्वविधालय में अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम सभी शिक्षकों और छात्रों को अयोध्या से लाइव प्राण प्रतिष्ठा का बड़ी डिजिटल स्क्रीन पर प्रसारण दिखाया गया। उसके पश्चात विश्वविधालय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा और श्री दीपक शर्मा(निदेशक प्रशासन) ने राम दरबार जिसमें प्रभु श्रीराम,माता सीता,लक्षण और हनुमान जी की विधिवत पूजा और आरती के साथ स्तुति की गई। और उनको बड़े सत्कार आदर से स्नेह आसान पर बैठाया गया। विश्वविधालय में इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए गए जिसमें सभी विभाग के छात्रों द्वारा श्री राम जी के जीवनकाल के सभी भागो का मंचन किया गया। जिसमें सबरी का प्रसंग,सुप्रनखा कांड,प्रभु बाल रूप और अन्य प्रसंगों का अति सुंदर मंचन किया गया। छात्रों ने सिया राम जय जय राम गीत गाया। जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। कॉमर्स विभाग के छात्रों ने प्रभु श्रीराम के बाल रूप से लेकर चौदह वर्ष के वनवास तक का बहुत सुंदर मंचन किया। जिसको देख श्रोताओं के ह्रदय में प्रभु श्रीराम के प्रति स्वतः ही भक्तिभाव उत्पन्न हो गया।फार्मेसी के छात्र विश्वदीप ने मेरे प्रभु श्रीराम आयें है। गीत गिटार के माध्यम से गया। जिसको सुनकर सभी मंत्रमुघ हो गये।
इसके बाद विश्वविधालय के शिक्षकों और छात्रों ने पूरे विश्वविधालय में 710000(इकहत्तर हज़ार) दीपक प्रज्वलित किए।
जिसमें विश्वविधालय के ग्राउंड में 31000( इकतीस हज़ार) दीपक प्रज्वलित कर उनकी श्रृंखलाओं से भव्य और दिव्य
“जय श्री राम”
लिखा गया। जो अधभूत और अविस्मरणीय था।

अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दीपक शर्मा(निदेशक प्रशासन) ने एक सुंदर कविता “पता है कैसे थे मेरे राम” का पाठ किया। जो ह्रदय के अंतःकरण को छू लेने वाली थी।
उसके बाद कुलपति प्रो॰(डॉ)नरेंद्र शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सही को अपने जीवन में प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलने का अहवान किया। और कहा कि अगर हम सब अपने जीवन में कुछ मार्ग प्रभु श्रीराम के पदचिह्नों पर चल लें तो हमारा जीवन उज्ज्वल और सार्थक हो जाएगा। कुलपति जी ने इस अवसर पर श्रीराम का सुंदर भजन सुनाया जो सभी श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर गया।
इस अवसर पर सभी डीन,शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपशिखा और डॉ स्वाति ने किया।
Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »