रुड़की पुहाना स्थित लॉरेट स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य टोनी सैमुअल ने दीप प्रज्वल किया
इस मौके पर स्कूल की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया प्रधानाचार्य ने इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि उनका स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण तैयार कर आगे बढ़ने का लगातार सुनहरा मौका देता रहा है जिसके आने वाले समय में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे टोनी सैमुअल ने छात्र-छात्राओं को उनके गले में पटका डालकर और मुकुट पहनकर छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की
लॉरेट स्कूल फेयरवेल 2024
मि लारेट अंश
मिस लारेट भवया
मिस इवनिग मलीहा
मि इवनिंग रूषान गौर
प्रिंसिपल टोनी सैमुअल द्वारा मोमेंटोस प्रदान किए गए
–
तनसवी, रिद्धिमा सुहाना एकता आध्या अनुष्का मुकुल फरहान
नीलिमा जैन ज्योति सुमनदीप निरुपमा अनु सैनी
Ishwar chand reporter Sahara tv