प्रेस विज्ञप्ति
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाऐं दिनांक 15.02.2024 से शुरु हो चुकी हैं कक्षा 10वीं की परीक्षाऐं 13.03.2024 तक चलेंगी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाऐं 02.04.2024 तक सम्पन्न होंगी।
क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के अन्र्तगत रुड़की शहर के सिटी काॅर्डिनेटर (सीबीएसई) अमरदीप सिंह, प्रधानाचार्य आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की ने बताया कि रुड़की में बोर्ड परीक्षाओं हेतु 19 विद्यालयों में केन्द्रों की व्यवस्था कि गई है जिसमें कक्षा 10वीं के लगभग 5500 परीक्षार्थी एवं कक्षा 12वीं के लगभग 4400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं का समय प्रातः 10ः30 से दोपहर 01ः30 तक रहेगां। सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 10ः00 बजे से पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना अनिवार्य है। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र सभी विद्यालयों द्वारा जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी अतः परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र साथ ले जाना न भूलें। परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की अनाधिकृत सामग्री साथ लेकर न जायें।
रुड़की सिटी काॅर्डिनेटर द्वारा प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा देने हेतु दिये गये उपायों को भी अमल में लाने का आहवाहन किया गया, साथ ही सीबीएसई मुख्य कार्यालय, दिल्ली तथा क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा जारी किए गए निर्देशों का
सभी परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षार्थी पालन करें।
रुड़की शहर के सिटी काॅर्डिनेटर (सीबीएसई) अमरदीप सिंह द्वारा सभी परीक्षार्थियों एवं परीक्षा केन्द्रों को सत्र 2023-24 की परीक्षाओं हेतु शुभकामनाऐं दी।
Ishwar chand reporter Sahara tv Roorkee