यूनिचार्म के ‘प्रोजेक्ट जागृति’ से आत्मनिर्भर बनी महिलाओं को देखने जापान से आए अधिकारी

बुलंदशहर। यूनिचॉर्म कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को ‘प्रोजेक्ट जागृति’ से आत्मनिर्भर बनाया। अभी तक बुलंदशहर जिले में कुल 120 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है। कंपनी ने प्योर इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ) के साथ मिलकर बुलंदशहर और राजस्थान के सीकर जिले में 230 से ज्यादा महिलाओं को उनका अपना व्यवसाय शुरू कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कंपनी द्वारा चयनित सभी गाँव की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है।


इस योजना से लाभान्वित महिला उद्यमी से मिलने खुद जापान से कंपनी के पदाधिकारी लोग आए जिनमें तकहिसा ताकहरा (ग्रुप प्रेसीडेंट सीईओ), यूजी इकेदा (मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया), प्रीति नेगी (सीएसआर हैड), केनता तनिगूची एवं अंकित सुखवाल आदि मुख्य थे।
इस योजना में प्रत्येक महिला आर्थिक सहायता,व्यवसाय का प्रचार-प्रसार तथा आय बढ़ाने के लिए महिला उद्यमी का मार्गदर्शन किया जा रहा है। महिला अपने घर से ही अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है और महिला को दी गई आर्थिक मदद उन्हें वापस भी नहीं करनी है।
इसके अंतर्गत यूनिचॉर्म एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट के अधिकारीयों ने नगला बरोड़ा एवं दादूपुर मे आकर 2 महिलाओं (कविता और बबीता) के व्यवसाय का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी गांव के लोगों ने इस योजना की काफी तारिफ की और कंपनी का धन्यवाद किया।
उद्धघाटन कार्यक्रम में प्योर इंडिया के संस्थापक प्रशांत पाल, पुष्पेन्द्र सिंह एवं शिवकुमार आदि ने आकर महिलाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया एवं महिलाओं की पुरानी दुकान को भी देखा। इसके साथ ही महिला एवं उनके परिजनों से भी मिले एवं बिक्री, बचत की जानकारी ली।
इस मौके पर प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल ने बताया कि ट्रस्ट यह कार्यक्रम देश के 14 राज्यों में सफलतापूर्वक चला रहा है, जिसमें 4000 से ज्यादा महिलाएं अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू कर चुकी हैं।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी धर्मेंद्र कुमार ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »