आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के पूर्व छात्र गिरीश गांधी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर कीर्तिमान स्थापित किया। गिरीश गांधी ने विद्यालय में सन 2012 में प्रवेश लिया और सन 2016 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रबन्ध समिति ने छात्र को शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक सीए परीक्षा के लिए विद्यालय के छात्र ने कड़ी तैयारी की। विद्यालय में सफल छात्र एवं उनके अभिभावक का सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया। सफल छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी ने कहा कि विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र देश-राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे। नवीन विचारो रचनात्मक और क्रियात्मक कार्यो से भारत के युवा देश व समाज के हित में कार्य कर राष्ट्र को उन्नत शिखर पर ले जाने को सक्षम है शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय एवं घर का वातावरण, संस्कार एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका एक आदर्श छात्रों के निर्माण में अपना योगदान निभाते है। यही प्रतिभाशाली होनहार युवा राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अपने दायित्व एवं कत्र्तव्यों का निर्वाह कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाते है।
विद्यालय की प्रबन्ध समिति ने सफल छात्र को बधाई और शुभकामनाये प्रेषित की।
इस अवसर पर श्री मोहन सिंह मटियानी (उपप्रधानाचार्य), एवं श्री जसवीर सिंह पुण्डीर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहंे।
अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी