-लोकेशन:- नोएडा
-नोएडा में नैनीताल बैंक का सर्वर हैक, 16 करोड़ की ठगी
-5 दिन में 84 बार हुआ ट्रांजेक्शन, कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी
नोएडा में नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर ठगों ने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर कर लिए। घटना का खुलासा तब हुआ जब बैलेंस शीट का मिलान करते समय बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए। आईटी मैनेजर ने तुरंत साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
जांच में पाया गया कि ठगों ने बैंक के रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) चैनल को हैक कर लिया था। यह ठगी एक या दो बार नहीं, बल्कि पूरे 84 बार की गई और वह भी सिर्फ पांच दिनों में। हैरानी की बात यह है कि बैंक कर्मचारियों को इस बड़े घोटाले की भनक तक नहीं लगी।
अब बैंक प्रशासन ठगी के खातों को सीज करने की तैयारी में है। साइबर क्राइम नोएडा के एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी